Pregnancy में नींद न आने से हैं परेशान? तो Maternity Pillow कर सकती है मदद, जानिए कब करें इस्तेमाल
NDTV India
Maternity Pillow Benefits: प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को अपने साथ ही पेट में पल रहे बच्चे का भी पूरा ख्याल रखना होता है. महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान जो समस्या आती है उनमें सबसे आम समस्या आरामदायक नींद न आने की होती है.
Pregnancy Pillow: मां बनना हर औरत का सपना होता है. गर्भधारण के बाद का अनुभव किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे सुखद अनुभव होता है. गर्भावस्था के नौ महीनों में हर रोज नए बदलाव आते है, जिसमें उसके पहनने- ओढ़ने के तरीके से लेकर खान-पान, उठना-बैठना सब कुछ बदल जाता है. मां बनना जितना खुशी का मौका होता है, उतना ही एक महिला के लिए मुश्किल का समय होता है. गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में अलग-अलग तरह के कई बदलाव होते है, जिनके साथ सामंजस्य बनाने के लिए खास ख्याल रखना पड़ता है.
More Related News