
Precautions during vaccination: वैक्सीन लगवाने जाएं तो इन बातों को जरूर अपनाएं, वरना हो सकता है संक्रमण का खतरा
Zee News
1 मई से जब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है, ऐसे में वैक्सीन सेंटर पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ होने वाली है. इसे देखते हुए कुछ जरूरी बातों को फॉलो करें ताकि आप सिर्फ टीका लगवाकर वापस आएं, साथ में संक्रमण लेकर न आएं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की लहर जिस तेजी से रोजाना लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है, उसे देखते हुए सरकार ने भी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) को तेज कर दिया है. 1 मई 2021 से देशभर में 18 साल से ऊपर (Covid vaccine for 18+) के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है. हालांकि 130 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले देश में अब तक सिर्फ 2 करोड़ 60 लाख लोग ही ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि करीब 12 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की 1 डोज लग चुकी है. भारत ने जुलाई तक करीब 25 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका () लगाने का लक्ष्य रखा है. 1 मई से जब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू हो जाएगा, ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर (Vaccine centre) पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ होने वाली है. इसे देखते हुए हेल्थ से जुड़ी अथॉरिटीज ने भी इस बात की चिंता जताई है कि कोविड का टीका लगवाने के लिए आने वाली लोगों की भीड़ कहीं सुपरस्प्रेडर (Superspreader) न बन जाए, जिसकी वजह से बीमारी की रफ्तार और तेज न हो जाए. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें और precautions लें ताकि जब आप वैक्सीन सेंटर पर कोविड का टीका लेने जाएं तो सिर्फ वैक्सीन ही लेकर आएं, साथ में कोरोना वायरस संक्रमण (Virus infection) को भी न ले आएं.More Related News