Prayagraj Flood: लेटे हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कपाट बंद, प्रयागराज के डूबने का खतरा बढ़ा
ABP News
Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. संगम पर स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच गया है. इस पर यहां पुजारियों ने विशेष पूजा अर्चना की.
Prayagraj Flood: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, अभी रिहाइशी इलाकों में बाढ़ का पानी नहीं घुसा है, लेकिन गंगा का पानी आज संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में ज़रूर प्रवेश कर गया. गंगा की बाढ़ का पानी हनुमान मंदिर में दाखिल होते ही वहां के महंतों -पुजारियों और श्रद्धालुओं ने शंख और घंटे बजाकर गंगा मैया का स्वागत किया और गंगा मइया व बजरंग बली के एक साथ दर्शन किये. गंगा का पानी आने पर मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना और आरती भी की गई. श्रद्धालुओं में खुशी का माहौलMore Related News