Prayagraj: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया ओपन यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन
ABP News
Governor in Prayagraj: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को प्रयागराज में राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के नए सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया.
Rajarshi Tandon Open University: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) ने प्रयागराज (Prayagraj) में स्थित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के नए सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने यूनिवर्सिटी को पुरानी डिग्रियों के विवाद को जल्द निपटाने को कहा और छात्रों को डिग्रियां देने का निर्देश दिया. इसके अलावा राज्यपाल ने सामुदायिक केंद्र के शुभारंभ के साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस में वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी की ओर से किए जा रहे कामों और यहां चलाए जा रहे कोर्सों की समीक्षा भी की. साथ ही राज्यपाल ने वाइस चांसलर प्रोफेसर सीमा सिंह को जरूरी दिशा निर्देश व सुझाव भी दिए. रविवार को राज्यपाल के प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन था. उन्होंने सबसे पहले प्रोफेसर रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया और वहां की समीक्षा की. इसके बाद वह सीधे फाफामऊ स्थित राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचीं. यहां उन्होंने वृक्षारोपण के बाद फीता काटकर तीन मंजिला सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर सीमा सिंह भी खास तौर पर मौजूद थीं.More Related News