
Prayagraj: दलित परिवार के चार लोगों की हुई नृशंस हत्या, प्रियंका गांधी ने परिवार से मिलकर साझा किया दर्द
ABP News
Prayagraj News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की. फूलचंद पासी समेत परिवार के चार लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी.
Priyanka Gandhi in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दलित परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. उस परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि इन्हें न्याय क्यों नहीं मिल रहा. जिस तरह ये घटना हुई है मैं उससे खुद हिली हुई हूं और परिवार दहशत में है. इन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसी परिस्थिति को देखकर शासन और प्रशासन के लोग कैसे चुप रह सकते हैं? आज संविधान दिवस है और संविधान में लिखा है कि इस तरह के हादसे नहीं होने चाहिए,अगर होते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए. दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो क्या सब ऐसे ही चुप बैठेंगे?