Pratik Gandhi गंभीर आर्थिक तंगी के हो चुके हैं शिकार, परिवार के साथ रहने के लिए छत तक नहीं था
ABP News
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने कहा, 'फाइनेंशियल ट्रबल, फाइनेंशियल क्राइसिस और मेडिकल ट्रबल, मैंने सबकुछ देखा है. लेकिन मैं एक पल भी ब्रेकडाउन का शिकार नहीं हुआ.
Pratik Gandhi Life Struggle: एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) से रातोंरात सफलता मिली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल स्ट्रगल और स्टारडम तक पहुंचने की कहानी शेयर की है. प्रतीक ने कहा, 'फाइनेंशियल ट्रबल, फाइनेंशियल क्राइसिस और मेडिकल ट्रबल, मैंने सबकुछ देखा है. लेकिन मैं एक पल भी ब्रेकडाउन का शिकार नहीं हुआ और न ही मुझे कोई सेल्फ डाउट हुआ कि मैं इससे बाहर नहीं हो पाऊंगा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिस पल मुझे कोई इश्यू दिखा, मैं उसका हल निकालने में लग जाता हूं और इसी तरह मेरा माइंड ट्रेंड हो चुका है. मेरे हिसाब से हर कोई इस तरह की स्थिति से जूझता है.'