Pratibha Sinha Life Facts: एक अफेयर ने खराब कर दिया था Mala Sinha की बेटी प्रतिभा का पूरा करियर, रह गईं गुमनाम!
ABP News
Pratibha Sinha Facts: असल में प्रतिभा ने काम तो लगभग दर्जन भर फिल्मों में किया था लेकिन उनके काम को किसी ने भी नोटिस नहीं किया.
Pratibha Sinha Career: 60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा (Mala Sinha) को जैसी सफलता मिली थी उनकी बेटी को वैसी सफलता नहीं मिल सकी थी. अधिकांश लोगों को आज ये याद भी नहीं होगा कि माला सिन्हा की बेटी का नाम क्या है और उन्हें किस फिल्म में देखा गया था. आपको बता दें कि माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) 1996 में आई चर्चित फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के गाने ‘परदेसी-परदेसी’ में बंजारन के गेटअप में दिखाई दी थीं. यह गाना काफी फेमस हुआ था साथ ही लोग बंजारन की भूमिका में नज़र आईं प्रतिभा के बारे में भी जानना चाहते थे. आपको बता दें कि प्रतिभा का करियर बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं रहा था. असल में प्रतिभा ने काम तो लगभग दर्जन भर फिल्मों में किया था लेकिन उनके काम को किसी ने भी नोटिस नहीं किया. साथ ही बीतते समय के साथ प्रतिभा पर असफल एक्ट्रेस का ठप्पा भी लग गया था. सिर्फ यही एक वजह नहीं थी जिसके चलते प्रतिभा का करियर तबाह हुआ था.