
Prashant Mohapatra Death: ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोरोना से निधन
ABP News
Prashant Mohapatra Death: ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोरोना से निधन हो गया है. प्रशांत मोहपात्रा ने एम्स भुवनेश्वर में आखिरी सांस ली.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बीच एक और बुरी खबर आई है. ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा का कोविड-19 के कारण बुधवार को निधन हो गया. प्रशांत मोहपात्रा ने एम्स भुवनेश्वर में आखिरी सांस ली. एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने उनके निधन के बाद बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. हालांकि सुबह सात बजकर 51 मिनट पर उनका निधन हो गया.More Related News