
Prashant Kishor Formula: कांग्रेस की लीडरशिप को लेकर ये था PK का फॉर्मूला, राहुल गांधी-प्रियंका दोनों का नहीं था नाम
ABP News
Prashant Kishor ने कहा कि ये कांग्रेस के ऊपर है कि वो मेरी बातों को कैसे लेते हैं. कांग्रेस में इतने बड़े लीडर्स हैं कि वो ये खुद कर सकते हैं, उन्हें किसी पीके की जरूरत नहीं है.
Prashant Kishor Meeting wih Congress: देश के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के साथ मीटिंग और बात न बनने को लेकर कई अहम खुलासे किए. प्रशांत किशोर ने बताया कि आखिर उन्हें कांग्रेस की तरफ से क्या कहा गया था और उन्होंने कांग्रेस को क्या सुझाव दिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे जो कांग्रेस को बताना था बता दिया. ये उनकी इच्छा है कि वो मेरी बात सुनें या न सुनें. वैसे ही ये मेरे ऊपर है कि मैं कांग्रेस में जाऊं या न जाऊं.
आज तक के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2014 के बाद इतने बड़े लेवल पर नई संभावनाओं और पार्टी के स्ट्रक्चर को लेकर चर्चा की है. उनकी टॉप लीडरशिप भी उसमें थी. प्रशांत किशोर ने बताया कि ज्यादातर बातों पर सहमति बनी, आगे क्या होना चाहिए इस पर भी सहमति बनी. उसको करने के तरीके में किसी प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं है. वो खुद कर सकते हैं. इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि बातचीत में नेता को लेकर चर्चा नहीं हुई. प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस ने शामिल होने को लेकर कहा था तो मैंने कहा कि नहीं आऊंगा.