
Prashant Kishor: क्या प्रशांत किशोर के सुझावों को लागू करेगी कांग्रेस? पी चिदंबरम ने दिया ये जवाब
ABP News
Congress Prashant Kishor: चिदंबरम ने इस दौरान प्रशांत किशोर के डेटा कलेक्शन की तारीफ की और कहा कि, उनके दिए गए प्रपोजल पर पार्टी एक्शन ले सकती है.
Congress Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की तरफ से दिए गए ऑफर को भले ही ठुकरा दिया हो, लेकिन उनके प्रस्तावों पर कांग्रेस गंभीर नजर आ रही है. अब कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा है कि पार्टी प्रशांत किशोर के कुछ सुझावों को लागू कर सकती है.
आईपैक के काम को लेकर कोई विवाद नहीं - चिदंबरमन्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में पी चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से प्रशांत किशोर से पार्टी का प्रपोजल ठुकराने पर कोई सवाल नहीं किया गया. इस दौरान पी चिदंबरम ने उन अटकलों का भी जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि कांग्रेस प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक के तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ काम करने से नाखुश है. चिदंबरम ने कहा कि, इस मामले को लेकर कोई भी ऐसी बात नहीं थी.