
Prakash Raj से लेकर Kamal Haasan तक, इन साउथ सुपरस्टार्स की पहली शादी हुई नाकाम तो दोबारा बसाया अपना घर
ABP News
साउथ के कुछ सुपरस्टार्स की पहली शादी नहीं टिक पाई तो इन्होंने दूसरी-तीसरी शादी की. इस लिस्ट में प्रकाश राज (Prakash Raj), कमल हासन (Kamal Haasan), पवन कल्याण (Pawan Kalyan) जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
South Stars Remarriage: बात आज साउथ सिनेमा के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स की जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. कमल हासन से लेकर पवन कल्याण तक...आज हम कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो एक से ज्यादा शादियां कर चुके हैं. आइए डालते हैं एक नज़र… कमल हासन : साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) की पहली शादी 24 साल की उम्र में वाणी गणपति से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अपने कथित अफेयर्स के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहते थे. कहते हैं कि इस वजह से कमल का शादी के 10 सालों बाद वाणी से तलाक हो गया था. तलाक के बाद कमल की लाइफ में एंट्री हुई एक्ट्रेस सारिका की और दोनों ने शादी कर ली, हालांकि यह शादी भी 16 सालों के बाद टूट गई और कमल हासन और सारिका के रास्ते जुदा हो गए.More Related News