
Prakash Raj ने फिर की पत्नी Pony Verma से शादी, वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें
ABP News
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी पत्नी पोनी (Pony Verma) वर्मा से दोबारा शादी की है.
Prakash Raj gets married again to wife Pony Verma: प्रकाश राज (Prakash Raj) और उनकी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) ने आज यानी 24 अगस्त को एक साथ 11 साल पूरे किए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़े ने आज फिर से शादी की. इस बात की जानकारी खुद प्रकाश राज ने एक पोस्ट के ज़रिए दी है. प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा, 'हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था.' तस्वीरों में देखा जा सकता है, वो सभी बेहद खुश दिख रहे हैं. A post shared by Prakash Raj (@joinprakashraj)More Related News