
Pradosh Vrat August 2021: आज प्रदोष व्रत, जानें- कैसे करनी है पूजा और क्या है मंत्र
NDTV India
भक्त प्रदोष व्रत को ईमानदारी और अत्यंत भक्ति के साथ करते हैं. वे प्रदोष काल के दौरान दूध, गंगाजल (गंगा जल), दही, शहद, घी, बेलपत्र (बेल के पेड़ के पत्ते), या लकड़ी के सेब के पत्ते चढ़ाकर शिव पूजा करते है.
Pradosh Vrat August 2021: त्रयोदशी तिथि या हिंदू कैलेंडर में हर महीने के चंद्र पखवाड़े के तेरहवें दिन को प्रदोष व्रत कहा जाता है. यह भगवान शिव भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है और इसलिए, उन्होंने एक दिन का उपवास रखा और प्रदोष काल के दौरान यानी सूर्यास्त के बाद शिव पूजा करते है. यह व्रत महीने में दो बार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है.More Related News