
Pradosh Vrat 2022: माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और पूजन की विधि
ABP News
Pradosh Vrat 2022: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा-उपासना का विशेष महत्व है. कहते हैं कि भगवान शिव बहुत ही कृपालु और दायलु भगवान है. ये मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं.
Pradosh Vrat 2022: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा-उपासना (Lord Shiva Puja) का विशेष महत्व है. कहते हैं कि भगवान शिव बहुत ही कृपालु और दायलु भगवान है. ये मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. वैसे तो भगवान शिव (Lord Shiva) को हर दिन जल अर्पित कर ही प्रसन्न किया जा सकता है. शिव भक्तों (Shiv Devotee) को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए माह में कई तिथि है, जब व्रत और पूजा-पाठ से उनकी कृपा पायी जा सकती है. इन्हीं में से एक है भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत. हर माह के दोनों पक्षों में प्रदोष व्रत रखे जाते हैं.
माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा (Pradosh Vrat 2022) जाएगा. इस बार 14 फरवरी, सोमवार के दिन सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat 2022) रखा जाएगा. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. मान्यता है कि सोम प्रदोष के दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. और व्रत का दोगुना फल मिलता है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.