![Pradosh Vrat 2022: कल रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत, भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/09181234/shivji-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pradosh Vrat 2022: कल रखा जाएगा सोम प्रदोष व्रत, भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए ऐसे करें पूजन
ABP News
Pradosh Vrat 2022: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. प्रदोष व्रत भगवान शिव जी को समर्पित हैं. इस दिन विधि-विधान के साथ मां पार्वती और भगवान शिव की अराधना की जाती है.
Pradosh Vrat 2022: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2022) का विशेष महत्व है. प्रदोष व्रत भगवान शिव जी को समर्पित हैं. इस दिन विधि-विधान के साथ मां पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव (Lord Shiva) की अराधना की जाती है. प्रदोष हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि (Triyodashi Tithi) को रखा जाता है. माघ माह (Magh Month) के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 14 फरवरी, सोमवार (Pradosh Vrat On 14th February) के दिन मनाया जाएगा. सोमवार होने कारण इसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) के नाम से जाना जाता है.
सोम प्रदोष व्रत के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन भोलेशंकर साधकों से प्रसन्न होकर उन्हें मुंह मांगा वरदान देते हैं. बता दें कि प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat Puja) की पूजा प्रदोष काल में करना उत्तम होता है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत की पूजन विधि (Pradosh Vrat Pujan Vidhi) और पूजन सामग्री (Pradosh Vrat Pujan Samagri) के बारे में.