
Pradosh Vrat 2021: साल का अंतिम प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की भक्ति के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल
ABP News
Shukra Pradosh Vrat 2021: हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की विशेष कृपा पाने के लिए उनका व्रत और पूजन आदि किया जाता है. उसी प्रकार भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए उनके भक्त प्रदोष व्रत रखते हैं.
Shukra Pradosh Vrat 2021: हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की विशेष कृपा पाने के लिए उनका व्रत और पूजन आदि किया जाता है. उसी प्रकार भोलेशंकर की कृपा पाने के लिए उनके भक्त प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रखते हैं. हर माह के दोनों पक्षों में आने वाली त्रयोदशी तिथि (Triyodashi Tithi) के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखा जाता है. कहते हैं कि प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) भगवान शिव (Lord Shiva) को अति प्रिय है. प्रदोष व्रत से भगवान जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी आज यानी 31 दिसंबर को है. आज शिव भक्त प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat For Shiv Devotee) रखेंगे. ये साल का अंतिम प्रदोष व्रत (Years Last Pradosh Vrat) है. आज शुक्रवार होने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat) के नाम से जाना जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत में भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ शुक्र देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. आइए जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत के दौरान क्या करें और क्या नहीं.