
Pradosh Vrat 2021: शनि दोष दूर करने के लिए आज है उत्तम दिन, शनि प्रदोष व्रत पर ऐसे करें शिव-पार्वती पूजा
Zee News
शनि दोष (Shani Dosh) दूर करने के लिए शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) को बहुत अच्छा माना गया है. इस दिन शिव-पार्वती के साथ शनि देव (Shani Dev) की पूजा करने से साढ़े साती और ढैय्या झेल रहे जातकों को बहुत राहत मिलेगी.
नई दिल्ली: भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित प्रदोष व्रत हर महीने में 2 बार किया जाता है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) को हिंदू धर्म-ज्योतिष में बहुत अहम माना गया है, उस पर भी यह किसी खास दिन पड़े तो इसका महत्व और बढ़ जाता है. भाद्रपद महीने का पहला प्रदोष व्रत आज (शनिवार, 4 सितंबर) को पड़ रहा है. इस शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) के दिन भगवान शिव की पूजा करने से शिव जी तो प्रसन्न होते ही हैं, साथ ही शनि दोष (Shani Dosh) का असर भी समाप्त होता है. लिहाजा कुंभ, मकर, धनु, मिथुन और तुला राशि के जातकों को आज शनि दोष से बचने के लिए शिव जी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि इन राशियों पर शनि की साढ़े साती (Shani ki Sade Sati) या ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) चल रही है. शनि प्रदोष के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ-साथ शनि देव की भी पूजा करें. यह पूजा प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में करें. प्रदोष काल हमेशा सूर्यास्त होने से 45 मिनट पहले से शुरू होता है. आज शाम को 2 घंटा 11 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा.More Related News