Pradosh Vrat 2021: भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए कल रखें प्रदोष व्रत, कर्ज मुक्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
ABP News
Bhaum Pradosh Vrat 2021: भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी के दिन रखा जाता है. प्रदोष व्रत माह में दो बार रखे जाते हैं. एक बार कृष्ण पक्ष के दौरान और दूसरा शुक्ल पक्ष के दौरान.
Bhaum Pradosh Vrat 2021: भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी के दिन रखा जाता है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) माह में दो बार रखे जाते हैं. एक बार कृष्ण पक्ष के दौरान और दूसरा शुक्ल पक्ष के दौरान. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस बार प्रदोष व्रत 16 नवंबर, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. मंगलवार होने के कारण प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहेंगे. इस दिन भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ-साथ हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है या फिर कर्ज में डूबा हुआ है तो उसे भौम प्रदोष व्रत रखकर भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. साथ ही कुछ उपाय और मंत्र जाप से कर्ज से छुटकारा पाया जा सकता है. इस दिन शिव जी और माता पावर्ती के साथ हनुमान जी की पूजा और उपाय करने से शुभ फल प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत के दिन किन मंत्रों का जाप शुभ फलदायी होता है.