Pradosh Vrat 2021: कल रखा जाएगा गुरु प्रदोष व्रत, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से पूजा है जरूरी, जानें मंत्र और पारण समय
ABP News
Guru Pradosh Vrat 2021: मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. कहते हैं कि भगवान शिव को प्रदोष व्रत अत्यंत प्रिय होता है.
Guru Pradosh Vrat 2021: मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है. कहते हैं कि भगवान शिव को प्रदोष व्रत अत्यंत प्रिय होता है. कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान के साथ पूजा आदि करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं. इस दिन प्रदोष काल (Pradosh kaal puja) में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन शिव जी की उपासना से भक्तों पर जीवन भर भोलनाथ की कृपा बनी रहती है. सभी सकंटों का नाश होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
इस बार 2 दिसंबर, गुरुवार के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस दिन गुरुवार होने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) के नाम से जाना जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा का मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि और पारण समय के बारे में.