Pradosh Vrat 2021: कब है भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत, प्रदोष काल में की जाती है भगवान शिव की पूजा, जानें रहस्य
ABP News
Pradosh Vrat 2021 December: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है.
Pradosh Vrat 2021 December: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) रखा जाएगा. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार दिसंबर में प्रदोष व्रत 16 दिसंबर के दिन पड़ रहा है. कहते हैं कि प्रदोष व्रत की पूजा सदैव प्रदोष काल में ही करनी चाहिए. इस दिन व्रत करने और भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja) करने से आरोग्य मिलता है. इतना ही नहीं, शत्रु का नाश होता है, पुत्र की प्राप्ति होती है और धन आदि की प्राप्ति होती है.
मान्यता है कि दिन के अनुसार प्रदोष व्रत का अलग महत्व और फल मिलता है. इस बार गुरुवार के दिन होने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat 2021) के नाम से जाना जाता है. ये तो सभी जानते हैं कि प्रदोष व्रत के दिन सायंकाल में ही भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? नहीं, तो चलिए जानते हैं.