Pradosh Vrat 2021: इस दिन रखा जाएगा अश्विन मास का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा मुहूर्त और तिथि
ABP News
Ashwin Pradosh Vrat 2021: इस बार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 अक्टूबर, सोमवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहा जाता है.
Som Pradosh Vrat 2021: हर महीने की त्रयोदशी तिथि भगवान शिव (Bhagwan Shiv Puja) को समर्पित है. त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखा जाता है. हर माह में दो प्रदोष व्रत आते हैं. एक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को और दूसरा कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. इस बार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 4 अक्टूबर सोमवार को (Ashwin Month Pradosh Vrat) है. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं कि इस दिन उपवास और पूजन करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री लिस्ट.
सोम प्रदोष व्रत तिथि (Som Pradosh Vrat Shubh Muhurat)