Pradhanmantri Garib Kalyan Anna Yojana: पीएम मोदी बोले- डबल इंजन की सरकार से मिल रहा लोगों को लाभ
ABP News
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के लाभार्थियों के साथ बातचीत की.
Pradhanmantri Garib Kalyan Anna Yojana: यूपी में आज से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हो गई है. योजना की शुरुआत राम मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ के मौके पर अयोध्या से हुई. सीएम योगी इस सिलसिले में अयोध्या में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा. योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीए मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरे देश ने इस महामारी के खिलाफ प्रतिबद्धता के साथ इस लड़ाई को लड़ा. योगी ने कहा कि ये योजना देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का अभियान है. योगी के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की.More Related News