Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: अब घर बैठे मंगवा सकेंगे सिलिंडर, जानिए क्या है तरीका
Zee News
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत महिलाएं अब घर बैठे सिलिंडर मंगवा सकती हैं. सरकार ने जरूरतमंद तबके की जरूरत को देखते हुए इस योजना का और विस्तार कर दिया है.
नई दिल्ली: जरूरतमंद तबके की महिलाओं के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का सरकार ने और विस्तार कर दिया है. अब महिलाएं घर बैठे इस योजना के तहत सिलिंडर हासिल कर सकती है. इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और कैसे आवेदन करना है, वह आप यहां पढ़ सकते हैं. सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, सबसे पहले इस बात को जान लें कि यह योजना केवल BPL कार्डधारक परिवारों के लिए बनाई गई है. लिहाजा इस योजना में केवल BPL श्रेणी में आने वाले लोग ही पात्र हैं. अगर आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.इस कनेक्शन को पाने के लिए BPL कार्डधारक परिवार की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है.More Related News