
Prabhas Weight Gain: बढ़े वजन और नो मेकअप लुक के लिए Prabhas हुए ट्रोल तो Jr NTR और Ram Charan ने Rajamouli को कहा 'पागल' से भी बढ़कर?
ABP News
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को उनके नो मेकअप लुक, बढ़े वजन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा दूसरी तरफ जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन्ही की फिल्म के एक्टर्स ने पागल कह दिया.
बॉलीवुड की तरह साउथ की फिल्में भी अब लोगों को खूब पसंद आ रही हैं, देशभर में इन फिल्मों की फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही हैं. फिल्म 'बाहुबली के बाद तो अभिनेता प्रभास का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. लेकिन हाल ही में उन्हें अपने नो मेकअप लुक और उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा दूसरी तरफ जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली को उन्ही की फिल्म के एक्टर्स ने पागल से भी बढ़कर कह दिया है क्या है पूरा माजरा आईए आपको समझाते हैं. प्रभास को क्यों बने ट्रोलिंग का शिकार?More Related News