Prabhas CDP Goes Viral: जन्मदिन से पहले साउथ के सुपरस्टार Prabhas का CDP हुआ वायरल, देखिए शानदार फोटो
ABP News
Prabhas CDP Goes Viral: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार प्रभाष 23 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर उनका कॉमन डिस्प्ले पिक्चर यानी सीडीपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Prabhas CDP Goes Viral: साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपर स्टार प्रभाष (Prabhash) का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है. इस मौके पर फैंस की ओर से उनकी सीडीपी यानी कॉमन डिस्प्ले पिक्चर (Common Display Picture) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये वो फोटो होती है जिसमें फैंस अपने फेवरेट स्टार को सम्मान देने के लिए किसी खास मौके पर अपनी डीपी की जगह इस्तेमाल करते हैं.
प्रभाष का सीडीपी हुआ वायरल
More Related News