Prabhakar Sail Summon: समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले प्रभाकर सईल को NCB का समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
ABP News
Prabhakar Sail Summon: प्रभाकर सईल ने एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में शाहरुख खान से पैसे लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
Prabhakar Sail Summon: ड्रग्स केस में एनसीबी ने गवाह और केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सईल को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रभाकर सईल ने एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में शाहरुख खान से पैसे लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
प्रभाकर सईल से एनसीबी के अधिकारी पैसों की उगाही को लेकर पूछताछ करेंगे. समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच के सिलसिले में कल विजिलेंस की टीम मुंबई जाएगी. मुंबई में विजिलेंस की टीम समीर वानखेड़े के साथ साथ एजेंसी के अन्य अधिकारियों से भी सवाल जवाब करेगी. विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह टीम के साथ होंगे और कल से ही टीम जांच शुरू कर देगी.