PPS Officers Transferred: इंस्पेक्टर से डिप्टी SP और डिप्टी एसपी से ASP बने 20 अफसरों का तबादला
ABP News
PPS Officers Transferred: लखनऊ कमिश्नरेट में हजरतगंज के एसीपी के पद पर तैनात राघवेंद्र कुमार मिश्रा को एएसपी के पद पर पदोन्नत करके लखनऊ कमिश्नरेट में ही एडीसीपी बनाया गया है.
PPS Officers Transferred in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 पीपीएस अफसरों का रविवार देर रात तबादला कर दिया. इसमें 9 पीपीएस अफसर ऐसे हैं जो इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बने हैं जबकि 11 पीपीएस अधिकारी डिप्टी एसपी से एएसपी पद पर पदोन्नत हुए हैं. अरुण चंद्र को सिद्धार्थनगर के एसपी के स्थान पर आगरा का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है जबकि 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की सेनानायक स्नेहलता को एटा का एएसपी क्राइम बनाया गया है.
लखनऊ कमिश्नरेट में हजरतगंज के एसीपी के पद पर तैनात राघवेंद्र कुमार मिश्रा को एएसपी के पद पर पदोन्नत करके लखनऊ कमिश्नरेट में ही एडीसीपी बनाया गया है. एसटीएफ के डिप्टी एसपी विनोद कुमार सिंह को एएसपी के तौर पर वहीं पर नियुक्ति दी गई है.