![PPF, KVP या सुकन्या समृद्धि जैसी किसी भी स्कीम में लगाना है पैसा तो चेक करें, कहां मिल कितना ब्याज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/6f7fd5bcfaeb141115dfee6e369d6eb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PPF, KVP या सुकन्या समृद्धि जैसी किसी भी स्कीम में लगाना है पैसा तो चेक करें, कहां मिल कितना ब्याज?
ABP News
Post Office: अगर आपने पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) या फिर सुकन्या समृद्धि (SSY) जैसी किसी स्मॉल सेविंग स्कीम (small savings scheme) में पैसा लगाया है तो यह आपके काम की खबर है.
Post Office Small Savings Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं. अगर आपने पीपीएफ (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) या फिर सुकन्या समृद्धि (SSY) जैसी किसी स्मॉल सेविंग स्कीम (small savings scheme) में पैसा लगाया है तो यह आपके काम की खबर है. इन दिनों जहां यूक्रेन संकट की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में निवेशक अपने पैसों को लेकर थोड़ा चिंतित हैं कि कहां निवेश किया जाए.
स्मॉल सेविंग्स स्कीमअगर आप भी इस टेंशन में है कि अपने पैसे को कहां निवेश करें तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन सी सेविंग्स स्कीम पर आपको कितना फायदा मिलता है.