![PPF Investment: पांच सौ रुपये से पीपीएफ अकाउंट खोलें, 15 साल में पाएं सुरक्षित भविष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/37da8981da4f09a6b36d0b04f0110bda_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PPF Investment: पांच सौ रुपये से पीपीएफ अकाउंट खोलें, 15 साल में पाएं सुरक्षित भविष्य
ABP News
लोगों में पैसे कमाने की चाह संग निवेश से अच्छा रिटर्न पाने की होड़ भी है. बाजार में कई स्कीमें हैं, लेकिन सुरक्षित निवेश के लिए जानकार पीपीएफ अकाउंट शुरू करने की सलाह देते हैं.
PPF Investment: पीपीएफ में लोगों के बढ़ रहे रुझान की सबसे बड़ी वजह गवर्नमेंट बैकिंग होने के चलते इसका रिस्क फ्री होना है. इसमें जमा होने वाली अधिकतम सालाना डेढ़ लाख की नगदी तो टैक्स फ्री होती ही है, मेच्योरिटी के समय या पहले भी सिचुएशनल विड्रॉल के वक्त मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता. 15 साल का लॉकिंग पीरियड, एफडी से अधिक रिटर्न और टैक्स में छूट के चलते इसकी डिमांड बढ़ गई है. किसके लिए फायदेमंद हर भारतीय के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलना फायदेमंद है. यह सिर्फ एक बार ही खुल सकता है, किसी नाबालिग के लिए भी खोलना है तो खाता अभिभावक ही ऑपरेट कर पाएगा. इसे अब एनआरआई अब नहीं खोल पाएंगे, लेकिन पहले से खुलवा रखा है तो 15 साल तक ऑपरेट करने में कोई दिक्कत नहीं है.More Related News