PPF: हर रोज बचाए सिर्फ 34 रुपये तो मिलेंगे 26 लाख रुपये, जानिए कैसे करना होगा निवेश
Zee News
PPF Investment: PPF में निवेश की शुरुआत अगर आप छोटी सी उम्र से ही करना शुरू कर दें तो लंबी अवधि में आपको मोटा रिटर्न मिलता है.
नई दिल्ली: PPF Investment: Public Provident Fund में आज भी लोगों का भरोसा है, ये एक ऐसा निवेश है जिस पर आपको अच्छा ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स पर अच्छी बचत भी होती है. PPF में अगर आपने रोजाना 34 रुपये भी निवेश किया यानी महीने के 1000 रुपये लगाए, तो यह लाखों रुपये पहुंच जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं PPF में 1000 रुपये मंथली के छोटे से निवेश से आप कैसे 26 लाख की मोटी रकम बना सकते हैं. PPF खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है. यानी 15 साल बाद खाताधारक अपना पूरा पैसा निकाल सकता है. लेकिन अगर पैसा निकालने की बजाय खाते को चालू रखना चाहते हैं तो ये भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. 15 साल के बाद पीपीएफ खाते को जितनी बार चाहें 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. इस दौरान आप इसमें चाहें तो हर महीने निवेश करें या बिना निवेश के भी खाता चालू रख सकते हैं. अगर आपने बिना निवेश का विकल्प चुना तो खाते में जमा पर ब्याज मिलता रहेगा. इस वक्त पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.More Related News