
PPF खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याज! बस अपनानी होगी ये आसान सी ट्रिक, जानिए पूरी कैलकुलेशन
Zee News
Public Provident Fund Latest Interest Rate: निवेश के लिए Public Provident Fund (PPF) कुछ पॉपुलर विकल्पों में से एक है, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही टैक्स की बचत भी होती है. लेकिन आज यहां आपको बताएंगे कैसे आप इससे जयफ मुनाफा कमा सकते हैं.
नई दिल्ली: Public Provident Fund Latest Interest Rate: अगर आप भी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. निवेश के लिए Public Provident Fund (PPF) पसंदीदा विकल्पों में से एक है, जिसमें बेहतर रिटर्न के साथ ही टैक्स की बचत भी होती है. लेकिन, निवेश का गलत तरीका अपनाने के कारण लोग इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाते.
ऐसे में, अगर आपको ये पता चला जाए कि PPF पर ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है तो आप ज्यादा से ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं और रिटर्न की रकम कई गुना बढ़ सकती है.
More Related News