![PPF और VPF में कौन है ज्यादा फायदेमंद? किसमें निवेश पर मिलेगा ज्यादा Return और होगी Tax Saving](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870454-cash-in-hand-4.jpg)
PPF और VPF में कौन है ज्यादा फायदेमंद? किसमें निवेश पर मिलेगा ज्यादा Return और होगी Tax Saving
Zee News
PPF or VPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में आप सिर्फ 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं, लेकिन VPF में आप कितना भी पैसा डाल सकते हैं. समझिए किसमें निवेश से ज्यादा फायदा होगा.
नई दिल्ली: PPF or VPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और वॉलिंटरी प्रॉविडेंट फंड (VPF) ये दोनों ही रिटायमेंट के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिहाज से काफी पॉपुरल माने जाते हैं. किसी को PPF में पैसे डालना सही लगता है तो कोई VPF को ज्यादा फायदेमंद मानता है, लेकिन इनमें से कौन सा विकल्प है जो आपके लिए फिट है, आइए इसको समझते हैं. कोई व्यक्ति अगर VPF को चुनता है तो इसमें अपनी सैलरी का कितना भी हिस्सा डाल सकता है. बशर्ते ये योगदान उसकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते के 12 परसेंट के अतिरिक्त होना चाहिए. आप ये कह सकते हैं कि VPF एक तरह से PPF का एक्सटेंशन है. इसमें सिर्फ कर्मचारी का ही योगदान होता है, कंपनी या नियोक्ता का इसमें कोई योगदान नहीं होता है. कोई कर्मचारी चाहे तो अपनी बेसिक सैलरी और DA का 100 परसेंट भी इसमें योगदान दे सकता है. VPF EEE कैटेगरी में आता है, यानी जमा किया गया पैसा, प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज तीनों पर टैक्स नहीं लगता है.More Related News