Power Crisis: देश के कई राज्यों में कोयले की कमी, मंडरा रहा बिजली के संकट का बादल
ABP News
शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखी. वहीं पंजाब सरकार ने भी केंद्र से कोयले की आपूर्ति को तुरंत बढ़ाने की अपील की है. इससे पहले कई राज्यों में कोयले की कमी की बात सामने आई.
Power Crisis: देश के कई राज्यों में बिजली संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में बिजली का संकट पैदा हो सकता है. शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर उनसे हस्तक्षेप करने की अपील की. वहीं सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज केंद्र सरकार से बिजली संकट से निपटने के लिए कोटा के अनुसार राज्य की कोयले की आपूर्ति को तुरंत बढ़ाने की अपील की है.
बिहार
More Related News