Power Crisis: क्या भयंकर गर्मी के बीच बिजली संकट से दिल्लीवालों को लगेगा शॉक? मोदी सरकार ने दिया ये जवाब
ABP News
Power Crisis: केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि, 'दिल्ली को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी.'
Power Crisis: देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में कोयले की किल्लत के चलते बिजली संकट पैदा हो गया है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार कोयले की “भीषण कमी” को रेखांकित करते हुए दावा किया कि कई बिजली प्लाटों में सिर्फ एक दिन का भंडार बचा है और राष्ट्रीय राजधानी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी. वहीं, इस बीच केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि, 'दिल्ली को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी.'
दरअसल, केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने बिजली संकट और देश के थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की उपलब्धता की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा, कोयला संकट के लिए राज्यों का बकाया भी जिम्मेदार है. उन्होंने बताया, कोल इंडिया कंपनी का राज्यों पर 2608 करोड़ रुपया बकाया है. जिसमें से सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल पर है. आकड़ा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 1066 करोड़ रुपया बकाया है.