Poverty in India: भारत में गरीबी हुई कम, 2011-19 के बीच 12.3 फीसदी घटी अत्यंत गरीबों की संख्या
ABP News
Poverty Rate in India: भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या घटी है. साल 2011 से 2019 के बीच अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई है.
Poverty Rate in India: भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या घटी है. साल 2011 से 2019 के बीच अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई है और इस मामले में शहरी केंद्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. World Bank ने इस बारे में रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है.
लंबे समय बाद जारी हुआ अनुमानअर्थशास्त्री सुतीर्थ सिन्हा रॉय और रॉय वैन डेर वेइड ने कहा कि देश ने एक दशक से अधिक समय से गरीबी और असमानता का कोई आधिकारिक अनुमान जारी नहीं किया है. परिवारों के उपभोग पर आधारित सर्वे NSS ने 2011 में जारी किया था.
More Related News