
Postpartum Depression: डिलीवरी के बाद मां को आ सकता है आत्महत्या का ख्याल! जानिए आखिर ये कैसी बीमारी
Zee News
सिर्फ प्रेग्नेंसी के दौरान ही नहीं बल्कि बच्चे के जन्म के बाद भी महिला के शरीर में इतने सारे बदलाव होते हैं कि उसकी वजह से कई बार महिलाओं को तनाव हो जाता है और वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं. क्या है यह बीमारी, यहां विस्तार से जानें.
नई दिल्ली: गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद घर में जब बच्चे की किलकारियां गूंजने लगती हैं तो हर किसी का ध्यान सिर्फ नवजात शिशु की ओर ही जाता है. बच्चे की मां किस तरह की समस्याओं से गुजर रही है, इस बारे में खुद वह महिला भी कई बार ध्यान नहीं देती. ऐसी ही एक गंभीर समस्या है पोस्टपार्टम डिप्रेशन () जिसके बारे में अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारत में भी बात की जाने लगी है. अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की मानें तो हर 4 में से 1 महिला डिलीवरी के बाद तनाव (Post Delivery Stress) का शिकार हो जाती हैं और इसे ही पोस्टपार्टम डिप्रेशन कहा जाता है. अलग-अलग महिलाओं में इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन कुछ कॉमन संकेत और लक्षण (Signs and Symptoms) जो बीमारी से पीड़ित ज्यादातर महिलाओं में नजर आते हैं, वे हैं: -हर वक्त उदासी महसूस होना (Feeling sad) -चिड़चिड़ापन और ऐंग्जाइटी (Anxiety) फील करना -हद से ज्यादा थकान महसूस करना और आलस आना -बात-बात में मन में अपराधबोध आना (Feeling Guilty) खुद को किसी काम के लायक न समझना -सिर में दर्द या पेट में दर्द की समस्या -भूख न लगना, खाने की इच्छा न होना -किसी भी तरह की एक्टिविटी में दिलचस्पी न दिखाना -अपने बच्चे के साथ बॉन्डिंग बनाने में मुश्किल आना -बार-बार रोने का मन करना और काफी देर तक बेवजह रोते रहना -परिवार के सदस्यों या दोस्तों से खुद को अलग कर लेना, अकेले में रहना अमेरिकी हेल्थ वेबसाइट medicalnewstoday.com की मानें तो पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना कर रही कुछ महिलाओं में खुद को नुकसान पहुंचाने और आत्महत्या करने का ख्याल (Suicide) भी आता है. हालांकि ऐसा बहुत कम मामलों में होता है.More Related News