![Post Office Schemes: इन SuperHit स्कीम्स में आपके पैसे होंगे सीधे Double, जानें इंटरेस्ट समेत अन्य डिटेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863537-post-office-scheme.png)
Post Office Schemes: इन SuperHit स्कीम्स में आपके पैसे होंगे सीधे Double, जानें इंटरेस्ट समेत अन्य डिटेल
Zee News
Post Office Schemes: अगर आप भी सुरक्षित और सिक्योर निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में पैसे डबल कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया है. यहां देखें डिटेल.
नई दिल्ली:Post Office Schemes: अगर आप भी सुरक्षित और सिक्योर निवेश (Top Investment Plan) करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Schemes) में पैसे लगा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स आपको बेहतर रिटर्न (Best Return) दे सकती है. इसमें कम पैसे लगा कर मोटी कमाई (earn money) हो जाती है. सबसे खास बात कि इसमें जोखिम भी नहीं है. वहीं, सितंबर की तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स आपके लिए बेस्ट इंवेस्टमेंट होगी क्योंकि ये स्कीम्स कम समय डबल मुनाफा दे सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. केंद्र सरकार की ये योजना एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सबसे अधिक 7.6 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता है. इस स्कीम में 9 साल में आपके पैसे डबल होते हैं.More Related News