Post Office Scheme: रोजाना बचाएं 95 रुपए और पाएं 14 लाख! योजना एक फायदे अनेक, ऐसे करें निवेश
Zee News
पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) एक बेहद ही सरल और मुनाफे वाली स्कीम लेकर आया है. इसके तहत आप रोजना सिर्फ 95 रुपए बचाकर 14 लाख रुपए तक की राशि पा सकते हैं. तो देर किस बात की, जानें इस स्कीम (Post Office Scheme Benefits) के बारे में और इसका लाभ उठाएं.
नई दिल्ली: सुरक्षा और सिक्योरिटी के एंगल से लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) को बेहतर मानते हैं. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम (Post Office Scheme Benefits) बेहद पोपुलर और मुनाफे वाली है. लेकिन आज हम आपको एक बेहद ही सरल और फायदे वाली स्कीम बताने जा रहे हैं. इसके तहत आप रोजना सिर्फ 95 रुपए बचाकर 14 लाख रुपए तक की राशि पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme 2021) लेकर आया है- 'ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा' (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme). ये एक मुनाफे वाली जिसमें रोजना सिर्फ 95 रुपए बचाकर आप 14 लाख रुपए तक पा सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर (Post Office Life Insurance Scheme) के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ मिलता है यानी जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी.More Related News