
Post Office Savings Scheme: इस बचत स्कीम में निवेश करने पर होता है FD से ज्यादा फायदा, 5 साल में 15 लाख के मिलेंगे 21 लाख
ABP News
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) आपको कई बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज दिला सकती है. पोस्ट ऑफिस की एनएससी योजना पर इस समय 6.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
National Savings Certificate: पैसा निवेश करते वक्त दो ही चीजें हर निवेशक चाहता है एक उसका पैसा सुरक्षित रहे और दूसरा उसे अच्छा रिटर्न मिले. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाएं हैं जिनमें आपको ये दोनों चीजें मिल सकती हैं. पोस्ट ऑफिस की ऐसी एक स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी). यह आपको कई बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज दिला सकती है. पोस्ट ऑफिस की एनएससी योजना पर इस समय 6.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है. ध्यान रहे कि आप जो पैसा एनएससी में निवेश करेंगे उसमें सालाना ब्याज जुड़ता रहेगा, मगर आपको भुगतान एक साथ मैच्योरिटी पर ही होगा.More Related News