![Post Office Saving Schemes: डाक घर की इन दो स्कीम्स में निवेश है फायदे का सौदा, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट का लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/1c7c1aa7c9614c93e6785f780fe76480_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Post Office Saving Schemes: डाक घर की इन दो स्कीम्स में निवेश है फायदे का सौदा, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज और टैक्स छूट का लाभ
ABP News
डाक घर की स्कीम्स में निवेश करने के कई फायदे हैं. इनमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित हैं और भी कई फायदे मिलते हैं.
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स निवेश की लिहाज से बहुत अच्छे ऑप्शन हैं. इनमें से कई स्कीम्स में निवेश कर टैक्स भी बचाया जा सकता. सबसे बड़ी बात इन स्कीम्स की ये है कि इनमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है. आज हम आपको डाक घर की ऐसी ही दो स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश कर आप 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स बचा सकते हैं. साथ ही इनमें एफडी से ज्यादा ब्याज आपको मिलेगा. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.4% ब्याज दे रहा है. यह दो स्कीम हैं - पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC). जानते हैं इनके बारे में.More Related News