
Post Office Rd: डाकघर में है अगर आरडी खाता, तो मुश्किल वक्त पर ले सकते हैं लोन, जानें नियम और शर्तें
ABP News
रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी निवेश का एक अच्छा विकल्प है. आरडी में एकमुश्त पैसा न लगाकर किस्तों में डिपॉजिट किया जा सकता है.
Post Office Rd: रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी निवेश का एक अच्छा विकल्प है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें पैसा लगाने के लिए भारी भरकम राशि की जरुरत नहीं होती है. आरडी में एकमुश्त पैसा न लगाकर किस्तों में डिपॉजिट किया जा सकता है. आरडी बैंकों और डाकघर में खुलवाई जा सकती हैं. अगर आप डाकघर में आरडी खुलवाते हैं तो आपको इस पर लोन की सुविधा भी मिलेगी. आरडी पर लोन से जुड़े नियमों के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि डाकघर में आरडी कौन खुलवा सकता है.More Related News