![Post Office Monthly Income Scheme में निवेश कर बढ़ाइये अपनी कमाई, घर बैठे खाता खोलने की है सुविधा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/792168-lic-1.jpg)
Post Office Monthly Income Scheme में निवेश कर बढ़ाइये अपनी कमाई, घर बैठे खाता खोलने की है सुविधा
Zee News
ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के जमाने में बहुत से लोग डाकघर की योजनाओं में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन बैंकिंग के मुकाबले Post Office को कम डिजिटल मानते हैं. लेकिन सच्चाई में ऐसा है नहीं. अब घर बैठे आप डाक घर में खाता तो खोल ही सकते हैं, हर महीने बेहतर ब्याज भी हासिल कर सकते हैं.
दिल्ली: डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में डाकघर भी लगातार अपडेट हो रहे हैं. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) मोबाइल ऐप लॉन्च की गई है जिससे निवेशक बिना Post Office जाए ही डाकघर की योजनाओं में खाता खोल सकते हैं. तो अगर आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो बिना देर कीजिए पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना में निवेश कर सकते हैं. डाकघर की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है. जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप Maturity होने पर निकाल सकते हैं.More Related News