
Post Office स्कीम: निवेश करने पर हर माह मिलेंगे 4950 रुपये
Zee News
सभी की चाहत होती है कि वह ऐसी जगह निवेश करें जहां उनके इंवेस्टमेंट का वाजिब रिटर्न मिलें और खतरा भी न हो. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी फायदेमंद होती है. डाकघर की एक ऐसी स्कीम है Monthly Income Plan. जिसमें आपको एक निश्चित अवधि में एक शानदार रिटर्न मिल सकता है.
नई दिल्ली: सभी की चाहत होती है कि वह ऐसी जगह निवेश करें जहां उनके इंवेस्टमेंट का वाजिब रिटर्न मिलें और खतरा भी न हो. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी फायदेमंद होती है. डाकघर की एक ऐसी स्कीम है Monthly Income Plan. जिसमें आपको एक निश्चित अवधि में एक शानदार रिटर्न मिल सकता है. इसमें आप हर माह भी एक निश्चित रकम कमा सकते हैं. Monthly Income Plan डाकघर की Monthly Income Plan की खास बात ये है कि इसका Interest हर साल जोड़ा जाता है. आप इसको ऐसे समझ सकते हैं कि अगर किसी ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते हैं. खास बात ये है कि जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो सिर्फ ब्याज होगा और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप Maturity होने पर निकाल सकते हैं.More Related News