Post Office संबंधी चाहते हैं सभी जानकारी तो इस ऐप की लें मदद, प्रीमियम से लेकर ब्याज तक की मिलेगी जानकारी
ABP News
पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल तरीके से प्रीमियम कैलकुलेट करने के लिए पोस्ट इंफो नाम का एक स्मार्ट ऐप लॉन्च किया है. आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम के ब्याज दर को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं.
देश में बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका का सबसे बड़ा कारण है कि यह छोटे निवेश में भी ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देते हैं. इसके साथ ही यह बाजार जोखिमों में अलग होता है. अगर आप ने भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश किया है तो यह खबर आपके काम की है. अब आपको पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब आप घर बैठे ही सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर पाएंगे. आपको सभी जानकारी पोस्ट ऑफिस के पोस्टइंफो (Postinfo) ऐप के जरिए मिल जाएगी.
इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट ऑफिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके लिखा है, 'पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से आप केवल एक क्लिक से अपना बीमा प्रीमियम कैलकुलेट करने से लेकर ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के लिए https://cutt.ly/RlBtzBY पर जाएं. इस ट्वीट में पोस्ट ऑफिस ने जानकारी दी है कि अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस की स्कीम के ब्याज दर के कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप इस ऐप के जरिए आसानी से अपने इंश्योरेंस का प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते हैं.