Post Office भी अब बैंक से पीछे नहीं, घर बैठे IPPB एप से खोल सकते हैं खाता
Zee News
ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के जमाने में बहुत से लोग डाकघर की योजनाओं में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन बैंकिंग के मुकाबले Post Office को कम डिजिटल मानते हैं. सोचते हैं कि डाकघर की योजनाओं में निवेश के लिए Post Office जाना ही पड़ेगा. ऐसे लोगों के लिए ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) मोबाइल ऐप बनाई गई है जो ग्राहकों को घर बैठे सुविधा देगी.
दिल्ली: डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में डाकघर (Post Office) भी लगातार अपडेट हो रहे हैं. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) मोबाइल ऐप के जरिए निवेशक बिना Post Office जाए ही डाकघर की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं कि कैसे आप IPPB के जरिए खाता खोल सकते हैं. 1- अपने मोबाइल फोन में IPBP मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें 2-IPBP मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ‘Open Account’ पर क्लिक करें 3- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा 4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें 5- अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी की जानकारी दें 6- पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें 7- थोड़ी देर में ही डाकघर में आपका खाता खुल जाएगा 8- डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है 10- एक साल के अंदर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें जिसके बाद नियमित बचत खाता खुल जाएगाMore Related News