![Post Office खाताधारकों को बड़ी राहत! Saving Account में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना हुआ आधा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/16/806905-post-office-bank.jpg)
Post Office खाताधारकों को बड़ी राहत! Saving Account में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना हुआ आधा
Zee News
Post Office में अगर आपका Savings Account है तो और अक्सर आप मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना भूल जाते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है.
नई दिल्ली: Post Office में अगर आपका Savings Account है तो और अक्सर आप मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना भूल जाते हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. सरकार ने पोस्ट ऑफिस बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाला जुर्माना आधा कर दिया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक पोस्ट ऑफिस बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस बरकरार न रखने पर अब 50 रुपये (GST के साथ) का जुर्माना लगेगा, पहले ये जुर्माना 100 रुपये था. यह पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट स्कीम 2019 के नियमों में बदलाव के तहत किया गया.More Related News