
Post Office के स्मार्ट ऐप पर मिलती हैं ढेरों सुविधाएं, जानिए बीमा प्रीमियम से लेकर रिटर्न तक का पूरा ब्यौरा
Zee News
Post Office Investment: डाक जीवन बीमा (Post Office Life Insurance), ग्रामीण जीवन बीमा के प्रीमियम की गणना करनी हो या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश का रिटर्न जानना हो या फिर जीवन प्रमाण पत्र और नजदीकी पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगाना होगा.
नई दिल्ली: Post Office Investment: डाक जीवन बीमा (Post Office Life Insurance), ग्रामीण जीवन बीमा के प्रीमियम की गणना करनी हो या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश का रिटर्न जानना हो या फिर जीवन प्रमाण पत्र और नजदीकी पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगाना होगा. सबकुछ आप सिर्फ मोबाइल पर एक क्लिक से ही कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का एक मोबाइल ऐप है जिसका नाम है, पोस्टइंफो (Postinfo). इसे Android और iOS दोनों के स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको 8 तरह के विकल्प दिखेंगे. जिसमें पोस्ट ऑफिस सर्च, सर्विस रिक्वेस्ट, पोस्टेज कैलकुलेटर, इंश्योरेंस पोर्टल, इंटरेस्ट कैलकुलेटर वगैरह दिखेगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुनकर सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.More Related News