![Post Office की ये सुपरहिट स्कीम्स कर रही हैं धन की वर्षा! चुटकी में हो रहे पैसे डबल, तुरंत उठाएं फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/22/904355-892877-post-office-saving-schemes.jpg)
Post Office की ये सुपरहिट स्कीम्स कर रही हैं धन की वर्षा! चुटकी में हो रहे पैसे डबल, तुरंत उठाएं फायदा
Zee News
Post Office Saving Schemes: Post Office कई सारी बचत योजनाए चलाता है. इन योजनाओं की सबसे खास बात होती है कि इस पर सरकार की गारंटी होती है. यानी आपका पैसा डूबेगा नहीं.
नई दिल्ली: Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस में निवेश सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. अगर आप भी निवेश कि प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा सेक्योर और सुरक्षित रहे तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेस्ट है. Post Office की योजनाओं की सबसे खास बात होती है कि यहां आपका पैसा डूबेगा नहीं. और साथ ही सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में आपका मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं के बारे में, जिसमें अगर आप पैसा लगाते हैं तो जल्दी ही आपका पैसा डबल हो जाएगा. पोस्ट ऑफिस की 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट (TD) पर 5.5 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा करीब 13 साल में डबल हो जाएगा. इसी तरह 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा.More Related News