
Post Office की इस योजना में हर दिन जमा करें 50 रुपये, मिलेगा 35 लाख का मुनाफा
Zee News
19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है.
Post Office Scheme, How to Earn Money: अगर आप भी कम पैसों के निवेश में एक मोटा मुनाफा पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्कीम काफी असरदार हो सकती है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम चल रही है. इन स्कीम के तहत कम पैसा निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में यहा पैसा जमा कर अच्छा रिटर्न पाना एक बेहतरीन ऑप्शन है. एक ऐसी ही खास योजना है जिसमें कम पैसे में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इसका नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme). इस स्कीम के तहत हर दिन सिर्फ 50 रुपये यानी एक महीने में 1500 रुपये जमा कराने होंगे.
35 लाख रुपये मिलेंगे एकमुश्त नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा. और खास बात ये है कि इसमें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है.