
Post Covid-19: विशेषज्ञों की सलाह, ठीक होने के बाद कुछ समय के लिए पालतू जानवरों से बनाएं दूरी
ABP News
जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए कि क्या उन्हें 10 दिन से ज्यादा आइसोलेशन में रहने की जरूरत है. ऐसे लोग कम से कम 24 घंटे के अंतराल पर दो लगातार निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य लोगों के साथ हो सकते हैं.
जो शख्स कोविड-19 को मात दे चुका है, उसके आसपास होना कब सुरक्षित है या अन्य लोग कब उसके पास जा सकते हैं? ये सवाल अक्सर लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं. सवाल पैदा हो रहा है कि क्या सावधानी बरतें, जिससे दूसरों को खतरा पैदा न हो. जानकारी न होने की वजह से लोग लापरवाही बरतते हैं और दूसरों के लिए मुसीबत की वजह बन सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी पीरियड एक शख्स से दूसरे शख्स तक लंबाई और लोगों के महसूस करने के मामले में अलग-अलग हो सकती है. सीडीसी की गाइडलाइन्स कहती है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके शख्स के लिए दूसरे लोगों के पास जाने का सुरक्षित समय कई फैक्टर पर निर्भर करता है. दरअसल देखने में ये आ रहा है कि कोरोना को हराने के बाद भी कुछ लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनमें से डॉक्टर और पेशे से सर्जन नीरज कुमार मिश्रा भी हैं. मिश्रा संक्रमण को मात देने के बाद जटिलताओं से जूझ रहे हैं और अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.More Related News